चलती बस को ओवरटेक करने के लिए बस चालक पर फायर झोंकने वाले 2 आरोपी अरेस्ट तमंचा बरामद

ओवरटेक के लिए चलती बस से पास मांगने को लेकर बस ड्राईवर पर फायर करने वाले दो आरोपी अरेस्ट।।
फायरिंग की घटना का संज्ञान लेकर एसएसपी UDN ने दिए थे सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश और नेतृत्व का दिखा असर।।
सुचना पर रुद्रपुर पुलिस द्वारा दो शातिर आरोपियों को One Stop सेंटर ब्लॉक रोड रुद्रपुर पर घेरा।।
पुलिस द्वारा घेरे जाने पर
पुलिस के द्वारा फायरिंग करने के डर से आरोपी ने पुलिस पर नही झोंका फायर।।
फायर झोंकने वाले प्रियांशु बाठला और प्रथम पाल ने पुलिस के सामने किया सरेंडर।।
घटना में इस्तेमाल तमंचा व स्कूटी पुलिस ने की बरामद।।
वही घटना में शामिल अन्य दो आरोपी हर्षदीप और अक्षय की तलाश में जुटी पुलिस।।