चलती गाड़ी पर अचानक पेड़ गिरने से हादसा,गाड़ी में सवार कुछ लोग घायल,घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती

चलती गाड़ी पर अचानक आ गिरा पेड़।।
मैक्स गाड़ी में सवार बताई जा रही सवारियां।।
हादसे के दौरान सड़क पर दौड़ रही थी सरपट गाड़िया।।
पेड़ की चपेट में आया एक अन्य स्कूटी सवार।।
एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल।।
बीच सड़क पर पेड़ गिरने से हुए हादसे के बाद लगा लंबा जाम।।
आने और जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही थमने से लगा जाम।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस।।
पेड़ हटवाने के साथ ही सड़क पर लगे जाम को खुलवा सुचारू करवाया ट्रैफिक।।
बसंतविहार थाना क्षेत्र के चकराता रोड की घटना।।