घुमाने के बहाने युवती को अपने साथ लाकर जबरन बलात्कार करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने किया अरेस्ट

बहला फुसलाकर युवती को अपने साथ लाकर बलात्कार करने वाला विवाहित आरोपी अरेस्ट।।
हरिद्वार से युवती को रानीपोखरी ड्रीम वैली रिसोर्ट लाकर किया जबरन बलात्कार।।
ड्रीम वैली रिसोर्ट घुमाने के बहाने युवती को लेकर आया था शादी शुदा आरोपी।।
पीड़िता के मुताबिक होटल के कमरे में लेजाकर जान से मारने की धमकी दे किया दुष्कर्म।।
मिली शिकायत पर रानीपोखरी थाना पुलिस ने तत्काल दर्ज किया मुकदमा।।
जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर हुई थी आरोपी से दोस्ती।।
पुलिस के मुताबिक आरोपीआदित्य गिरी है दो बच्चों का बाप।।
रानीपोखरी थाना क्षेत्र के ड्रीम वैली रिसोर्ट का है मामला।।