ग्राउंड जीरो पर उतर DM,SSP ने मोटरसाइकिल से किया शहर का निरीक्षण

डीएम सविन बंसल और SSP अजय सिंह ने मोटरसाइकिल से किया शहर का निरीक्षण।।
शहर के तमाम चौक चौराहों का निरीक्षण कर खामियां चिन्हित।।
दूनवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम SSP का संयुक्त निरीक्षण।।

ग्राउंड जीरो पर उतर कर डीएम,SSP ने देखी खामियां।।
जाम लगने के पीछे की वजहों की स्पॉट पर जाकर लिया जायजा।।
डीएम सविन बंसल के मुताबिक जल भराव ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने और चौराहे बनाने की बताई जरूरत।।
संबंधित विभागों को दिए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश।।
साथ ही सीवर लाइन और पाइप लाइन की खुदाई करने वाली एजेंसी मरम्मत के बाद मिलेगी अगली अनुमति।।