गौ हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी

विकासनगर गौहत्या में पकड़े गए अपराधी को अस्पताल लाने पर बजरंग दल का फूटा गुस्सा।।
दून हॉस्पिटल के बाहर एकत्रित हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौहत्यारों के खिलाफ की नारेबाजी।।
गौ माता की हत्या करने वालों को फाँसी दिए जाने की मांग।।
बजरंग दल का आरोप यूपी के गौतस्कर उत्तराखंड में बना रहे अपनी पैठ।।
गौ हत्यारे देवभूमि को कलंकित कर साम्प्रदायिक माहौल,तनाव बनाने का कर रहे प्रयास।।
भारी विरोध के चलते तैनात किया गया था पुलिस बल।।
विरोध बढ़ता देख पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में।।
बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहर के मेयर से की मुलाकात।।
गौरक्षा को लेकर मेयर सौरव थपलियाल ने दिलाया भरोसा।।
आज सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गौतस्कर एहसान को किया था अरेस्ट।।