गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट

देहरादून पुलिस की तड़के गौतस्कर से मुठभेड़।।
मुठभेड़ में सहारनपुर का शातिर गौतस्कर घायल।।
पुलिस के रोके जाने पर झोंके कई फायर जवाबी फायर में बदमाश के लगी गोली।।
घायल गौतस्कर को पुलिस ने करवाया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।
बीते रोज सेलाकुई इलाके में गौवंश चोरी कर सहसपुर में गौकशी को दिया था अंजाम।।
चेकिंग के दौरान तिमली के जंगलों में भाग गया था गौतस्कर।।
पुलिस और गौतस्कर क बीच हुई मुठभेड़ में उस्मान के पैर में लगी गोली।।
घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में करवाया भर्ती।।
सूचना मिलते ही मौके पर SSP सहित पहुंचे अन्य अधिकारी।।
दून पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें।।