गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल

सुबह तड़के पुलिस की गौतस्करों के साथ मुठभेड़,2 तस्कर घायल।।
एक के पैर में लगी गोली तो दूसरे के हाँथ पर लगी गोली।।
दोनों घायलों को दून पुलिस ने करवाया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।
गौतस्करी के चलते जगह जगह बढ़ाया गया था पुलिस का पहरा।।
चेकिंग के दौरान ऑटो में सवार दो गौतस्करों को रोकने के किया प्रयास।।
पुलिस को देख तस्करों ने किए कई राउंड फायर।।
जवाबी कारवाई में दो गौतस्कर गोली लगने से हुए घायल।।
ये बदमाश आज फिर हरबाजवाला इलाके में गौतस्करी के इरादे से हुए थे दाखिल।।
दोनों बदमाश सहारनपुर के बताए जा रहे निवासी।।