गौकशी की घटनाओं पर दून SSP सख्त पशु कटान में लिप्त तस्करों की धरपकड़ के लिए दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम

पटेलनगर और बसंत विहार में हुई गौकशी की घटनाओ पर दून SSP सख्त।।
गौकसी के आरोपियों की धरपकड़ के लिए SSP अजय सिंह ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम।।
एसएसपी देहरादून का स्पष्ट संदेश,किसी भी दशा में बक्शे नहीं जायेंगे पशु तस्कर।।
गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त आरोपियों के खिलाफ दून पुलिस लगातार कर रही कड़ी कार्रवाई।।
गौकशी और अवैध पशु कटान में लिप्त यूपी के गैंगस्टर सहित 5 पशु तस्करों को पुलिस मुठभेड़ के बाद कर चुकी अरेस्ट।।
लंबे समय से फरार चल रहे 4 ईनामी पशु तस्करों को पुलिस पहुंचाया सलाखों के पीछे।।
पकड़े गए चारों गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के है गैंगस्टर।।
गौकशी में लिप्त 35 अन्य अभियुक्तो को दून पुलिस द्वारा किया जा चुका गिरफ्तार।।