गैस रिसाव मामलें में SSP ने लिया संज्ञान प्लॉट मालिक और केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्लोरीन गैस रिसाव मामलें में देहरादून एसएसपी ने लिया संज्ञान दर्ज किया मुकदमा।।
प्लॉट स्वामी दीपक गुप्ता और केयरटेकर नरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा।।
रिहायसी इलाके के बीच खुले स्थान पर सिलेंडर रख लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा।।
चौकी प्रभारी झाझरा दीपक मैठाणी द्वारा दी गई तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।।
देहरादून के प्रेमनगर थाने में प्लॉट स्वामी और केयरटेकर पर मुकदमा।।
मंगलवार देर रात से क्लोरीन के सिलेंडर से होने लगा था रिसाव।।
रिसाव के चलते आसपास के इलाके के वातावरण में गैस मिलने से हो रही थी परेशानी।।
कई लोगों का दम घुटने से पुलिस ने आसपास के घरों को करवाया था खाली।।
कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस NDRF ने क्लोरीन सिलेंडरों को गड्डे में दबाया।।