गैस की कालाबाजारी के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी 27 सिलेंडर बरामद

गैस की कालाबाजारी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी।।
सेलाकुई मेन बाजार में अवैध तरीके से गैस चोरी की मिली थी सूचना।।
मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने रिफलिंग करते बरामद किए गैस सिलेंडर।।
14 किलो के 15 सिलेंडर 19 किलो के 11 सिलेंडर कुल 27 सिलेंडर बरामद।।
गैस की कालाबाजारी करने वालों से लिंक किट, इलेक्ट्रिक कांटा भी बरामद।।
गैस की कालाबाजारी करने वाले आरोपी दीपक पाल के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत।।
छापेमारी की टीम में पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली,राहुल,रजत, विजय,संदीप,होशियार सिंह और पूर्ति लिपिक जितेंद्र मौजूद रहे।।