गुलदार प्रभावित इलाकों में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कॉम्बिंग जारी

गुलदार प्रभावित इलाकों में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कॉम्बिंग।।
गुलदार को ट्रैप करने के लिए वन विभाग ने लगाए पिंजरे।।
राजपुर और रायपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही लगातार कॉम्बिंग।।
स्थानीय लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील।।
जब तक गुलदार की है दस्तक अंधेरे के समय घरों से बाहर निकलने से करें परहेज।।
गुलदार दिखने पर तत्काल 112 या वन विभाग को दें सूचना।।
दून पुलिस दिन और रात दोनों समय कर रही कॉम्बिंग।।