गुजरात के मेहसाणा से शशांक गैंग का सदस्य विकास अरेस्ट,फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था गैंग

गुजरात के मेहसाणा से शशांक गैंग का सदस्य विकास कुमार अरेस्ट।।
थाना सोनापुर बिहार से हत्या सहित बैंक डकैती में चल रहा है फरार।।
सोनापुर के PNB बैंक में अपने 5 अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को दिया था अंजाम।।
घटना में आरोपी ने सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की थी हत्या।।
घटना कर PNB बैंक से 13,50,000 ₹ लूट कर फरार हो गया था गैंग।।
आरोपी के खिलाफ लूट,डकैती, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमें है दर्ज।।
गुजरात के मेहसाणा में फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था विकास कुमार।।
वारदात से पहले ही दून पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से विकास को किया अरेस्ट।।
पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक रैकी के बाद दूसरा गैंग डकैती की घटना को अंजाम देने वाला था।।
दून पुलिस के वर्कआउट से गुजरात में घटने वाली बड़ी वारदात टली।।
दून पुलिस का कई राज्यों की पुलिस ने जताया आभार।।
पेशेवर गैंग के बदमाशों को देश के कौने कौने से तलाश कर पकड़ लाई दून पुलिस।।