काँग्रेस के बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी भाजपा का थामा साथ

काँग्रेस से टूटते नेता भाजपा का बढ़ा रहे कुंबा।।
बीते कुछ समय में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कई बडे दलों के नेताओं ने थामा भाजपा का साथ।।
बद्रीनाथ से विधायक राजेन्द्र भंडारी ने भी काँग्रेस की सदस्यता से दिया इस्तीफा।।
तो दिल्ली पहुंच सीएम धामी,अनिल बलूनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जॉइन की भाजपा।।
चुनावी दौर में लगातार भाजपा में जॉइन हो रहे सीनियर लीडर।।
कहा पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा के साथ चलने का लिया फैसला।।