ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार

0

उत्तराखण्ड पुलिस के “ऑपरेशन स्माइल” से लौटी 2509 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान।।

अब तक का सबसे सफल अभियान, वर्ष 2024 में रिकार्ड 2509 गुमशुदाओं को किया बरामद।।

एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर भविष्य में अभियान को बनाया जाएगा और अधिक प्रभावी।।

ऑपरेशन स्माइल केवल खोज न होकर, मानवीय संवेदना व समर्पण का प्रतीक – DGP

“ऑपरेशन स्माइल” के पहले चरण (माह 01 मई से 30 जून) में 1370 व दूसरे चरण (15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसम्बर 2024) में 1139 गुमशुदाओं (कुल 2509) को बरामद किया गया।.।

रिकार्ड 2509 गुमशुदा व्यक्तियों को खोजा गया जिनमें 845 बच्चे, 709 पुरुष एवं 955 महिलाएं शामिल हैं।।

देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में 4-4 तथा अन्य जनपदों एवं रेलवे में 1-1 टीम गठित कर कुल 26 खोज टीमों का गठन किया गया।।

अभियोजन अधिकारीगण द्वारा विधिक सहायता और डी.सी.आर.बी. द्वारा तकनीकी सहयोग भी प्रदान की गई।।

उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी की गई खोजबीन, सीमावर्ती राज्यों में मिले लावारिस शवों से गुमशुदाओं का किया मिलान।।

अभियान के दौरान कई मामलों में वर्षों से लापता व्यक्तियों को भी उनके परिवारों से मिलाया।।

“ऑपरेशन स्माइल केवल एक पुलिस कार्यवाही नहीं, बल्कि यह एक मानवीय प्रयास है…DGP दीपम सेठ

पिछले 10 वर्षों में इस अभियान में 3331 बच्चे,1627 पुरुष, 2162 महिलाएं सहित कुल 7120 गुमशुदाओं को किया बरामद।।

भविष्य में नेटग्रिड सहित अन्य Advance Technology के उपयोग से लंबित गुमशुदगी के मामलों में किए जाएंगे बरामदगी के प्रयास।।

“ऑपरेशन स्माइल” उत्तराखण्ड पुलिस की मानवीय सोच, कर्तव्यपरायणता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का उदाहरण।।DGP

DGP दीपम सेठ ने परिजनों और बच्चों के साथ किया संवाद तो बच्चों को दिया उपहार।।

तमाम परिजनों ने मित्र पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा, कहा कि हमारी खो चुकी उम्मीद को पुलिस ने जगाया।।

अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed