उत्तराखंड STF ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ दो अरेस्ट

0

उत्तराखण्ड STF ने किया साईबरों ठगों के अंतरराष्ट्रीय ठगों के गिरोह का भण्डाभोड़।

साईबर अपराधियों को दसवीं पास व्यक्ति था अंतरराष्ट्रीय साईबर ठगों का प्रशिक्षक।

साईबर अपराधियों को उपलब्ध कराते थे फर्जी व्यवसायिक खाते,जिनमे पाया गया करोड़ों रूपये का लेनदेन।

पकड़े गये साईबर ठगों का अन्र्तराष्ट्रीय साईबर गैंग से क्रिप्टो करेन्सी में होता था रूपयों का लेनदेन।

साईबर ठगों के मोबाईलों में मिला क्रिप्टो करेन्सी में लाखों रूपयें बैलेन्स।

एसटीएफ करेगी इस मामले में बड़े स्तर पर आगे की कार्यवाही।

दक्षिण एशियाई देशों से संचालित हो रहे साइबर अपराधों के नेटवर्क।।

मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा म्यामार से 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया वापस।।

हरजिन्द्र सिंह और सन्दीप सिंह उधमसिंह नगर को काले रंग की एलकाजार कार से किया गिरफ्तार।।

आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटाप, 07 मोबाईल, 01 पासपोर्ट, 02 चैक बुक, 03 डेबिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 पास बुक, 01 अदद स्टाम्प मोहर एवं सुभम इन्टरप्राईजेज के नाम से मोहर लगे 04 एस0बी0आई0 बैंक के फार्म आदि बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed