इंटरनेट की अधूरी जानकारी के चलते बेटे ने माँ की गला दबाकर की हत्या

इंटरेन्ट की अधूरी जानकारी के चलते शक में माँ की गला दबा कर हत्या।।
अलसर बीमारी से ग्रषित था हत्यारा बेटा अजय बिष्ट।।
इंटरनेट पर अलसर होने की वजह धीरे धीरे शरीर में जाने वाले जहर की पढ़ी थी जानकारी।।
आरोपी अजय को लगा कि उसकी माँ खाने में मिलाकर दे रही थोड़ा थोड़ा जहर।।
आरोपी बेटे ने कहा सुनी के बाद माँ की गला दबाकर की हत्या।।
आरोपी बेटे के पिता ने प्रेमनगर थानें में सुबह आकर दी सूचना।।
पुलिस ने आरोपी बेटे अजय बिष्ट को किया अरेस्ट।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्पेशल विंग की घटना।।