अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश,दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश,दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत।
विमान में 169 भारतीय नागरिक,53 ब्रिटिश व एक कनाडा का नागरिक था सवार।।
पुर्तगाल के 07 नागरिक भी थे सवार विमान ने लंदन के लिए भरी थी उड़ान।।
विमान में कुल 230 यात्री बताए जा रहे सवार।।
दुर्घटना से पूर्व पायलट ने अटक से संपर्क किया था
अहमदाबाद से टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हुआ विमान क्रैश।।
क्रश होने के बाद रिहायसी इलाके में गिरा इंडिया का विमान।।
दर्दनाक हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी की भी मौत।।