अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव मिलने के बाद SSP ने किया निरीक्षण

0

अस्पताल परिसर में नवजात का भ्रूण मिलने की घटना को लेकर SSP ने किया निरीक्षण।।

SSP ने निरीक्षण में अस्पताल परिसर की सुरक्षा और CCTV सुरक्षा का लिया जायजा।।

सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल परिसर में CCTV कैमरों की संख्या मिली कम।।

SSP अजय सिंह को निरीक्षण के दौरान अस्पताल का CCTV कंट्रोल रूम मिला बंद।।

24 घंटे CCTV ऑब्जर्वेशन के लिए पुलिस चौकी में स्थापित करने के लिए पत्राचार।।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मामलें में मुकदमा दर्ज कर गहनता से करवाई जा रही जांच।।

अस्पताल में तीन दिन पहले डिलीवरी के लिए आई महिलाओं का चेक किया गया रिकॉर्ड।।

कुल 41 महिलाओं की हुई थी डिलीवरी 40 बच्चे स्वस्थ तो एक कि हुई थी मौत।।

पुलिस ने की पुष्टि मृत बच्चे के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार।।

इसीलिए SSP के निर्देशों पर पूरे मामलें की करवाई जा रही जाँच।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *