अवैध पटाखों की दुकानों पर दून पुलिस की कार्यवाही 8 दुकानें करवाई बंद 7 पर जुर्माना

अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दून पुलिस का अभियान
पुलिस, फायर सर्विस की टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र में आकस्मिक रूप से की गयी चेकिंग।।
चेकिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित 08 दुकानों को पुलिस ने कराया बंद।।
07 दुकानदारों के पुलिस एक्ट में चालान और 70 हजार का किया चालान।।
SSP के निर्देशों पर अवैध रूप से संचालित पटाखों की दुकानों गोदामों पर कार्यवाही के निर्देश।।
दर्शनी गेट,मन्नू गंज, हनुमान चौक,पलटन बाजार और धामावाला में चेकिंग अभियान।।