अब यहाँ रिस्वत लेते RTO के प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस ने किया अरेस्ट

रिस्वत लेते हल्द्वानी आरटीओ के प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार।।
नीलामी में खरीदी गई मोटरसाइकिल की आर.सी और अन्य कागजात ट्रांसफर की एवज में मांगी जा रही थी रिस्वत।।
शिकायतकर्ता के द्वारा विजिलेंस विभाग से की गई थी शिकायत।।
विजिलेंस की जाँच में आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का किया गया गठन।।
शिकायतकर्ता से 4000 रिस्वत के लेते हुए विजिलेंस की टीम ने देवल चौड चौक हल्द्वानी से किया अरेस्ट।।
आर टी ओ में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है आरोपी भरस्करानंद जोशी।।