अब इस इलाके में गुलदार की दस्तक,कई गांवों में दहसत का माहौल

अब देहरादून के इस इलाके में गुलदार की दस्तक से दहसत।।
रात के वख्त पालतू कुत्ते के शिकार के लिए दीवार से पर चढ़ा गुलदार।।
घर के आंगन में घूमते हुए गुलदार की तस्वीरें कैद।।
घर में लगे cctv कैमरों में साफ नजर आ रहा गुलदार।।
गुलदार की दस्तक के बाद काण्डली गांव में भी दहसत।।
सुबह और रात के समय घरों से निकलने में डर रहे लोग।।

वन विभाग ने भी बढ़ाई गस्त घरों के बाहर उजाला रखने की अपील।।
पालतू जानवरों और छोटे बच्चों को सुरक्षित रखने की अपील।।
काण्डली के साथ ही जामुंवाला,फुलसनी में भी देखा गया गुलदार।।
गुलदार की दस्तक से दर्जनों गांव के ग्रामीण डर के साए में।।