अगर परिवारवालों पर नए साक्ष्य आए हैं तो SIT के सामने प्रस्तुत करने को हैं स्वतंत्र

अंकिता भंडारी मामलें में पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आंनद भरणे द्वारा स्पष्ट की गई स्थिति।।
SIT की जांच और न्यायालय में अंकिता के माता पिता और अन्य गवाहों के दर्ज करवाएं गए बयान।।
माता पिता ने उस वख्त अपने बयानों में VIP का नही किया कोई जिक्र…प्रवक्ता नीलेश आंनद भरणे
अगर अंकिता के माता पिता के पास कोई नए साक्ष्य आए हैं तो आज भी SIT के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।।
अंकिता के माता-पिता से हम पूरी सहानभूति रखते हैं और उन्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे… उत्तराखंड पुलिस
शासन से गठित SIT का नेतृत्व डीआईजी स्तर की अनुभवी महिला अधिकारी से करवाई गई थी।।
आरोपी पुलकित आर्य,अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर के खिलाफ 16 दिसंबर को दाखिल किया जा चुका आरोप पत्र..उत्तराखंड पुलिस