अंतरराष्ट्रीय अपराधियों से जोड़े रुद्रपुर गोलीकांड के तार रैकी करने वाले 3 अरेस्ट

विदेश से जुड़े ऊधमसिंहनगर गोलीकांड के तार ।।
सरे आम युवक को गोली मारने की घटना का UDN पुलिस ने किया खुलासा।।
नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम।।
प्रशांत सिंह की रैकी करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट।।
विदेश में बैठे सहज विर्क ने करवाई थी इन तीनों प्रशांत की रैकी।।
पुलिस ने वंशदीप,करनजीत और मंदीप सिंह को किया अरेस्ट।।
पकड़े गए तीनो आरोपियों ने गोलीकांड के पीछे बैठे मास्टरमाइंड सहज के खोले राज।।
वही गोली चलाने वाले फरार दोनों बदमशों की तलाश में जुटी UDN पुलिस।।
वही पुलिस विदेश में बैठ गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ जुटा रही साक्ष्य।।
27 जून को दिन दहाड़े बदमशों ने बाजार में प्रशांत पर किया था फायर।।
ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर कोतवाली इलाके की थी घटना।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।