अंकिता भंडारी मौत मामलें में माँ ने उठाया VIP के नाम से पर्दा, काँग्रेस ने हाईकोर्ट के जज से जाँच करवाने की मांग

0

मृतक अंकिता भंडारी की माता के द्वारा जारी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नया मोड़ सामने आ गया है अंकिता की माँ के वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमाने लगी है..वीडियो में भाजपा के संगठन महामंत्री को ही VIP बताया है हालांकि संगठन मंत्री का नाम पर लग रहे आरोपों के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है जहाँ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जाँच करवाने की मांग की है तो वही भाजपा ने पलटवार करते हुए काँग्रेस को मुद्दा विहीन बताया जो अंकिता के परिवार को ढाल बनाकर षड्यंत्र रचने का काम करने की बात कही है

अंकिता भंडारी की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है वीडियो में प्रदेश की सरकार को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं वही अंकिता की मां ने जारी वीडियो में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार को ही वीआईपी गेस्ट बताया है उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि सरकार जिस वीआईपी का नाम छुपा रही है वह आरएसएस और भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार है उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तो वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने भी इस मामलें को लेकर की प्रेस वार्ता कर अंकिता की माँ के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से प्रकरण की जाँच करवाने की मांग की है

जबकि स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता ने संगठन मंत्री अजय कुमार पर कार्रवाई की मांग को लेकर पौड़ी डीएम को भी एक पत्र लिखा है जिसमें बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय कुमार पर जांच करवाने की बात कही गई है
तो वही लग रहे आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि परिजनों के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए उन्हें ढाल बनाकर आधार बनाकर कांग्रेस हवा दे रही है, कांग्रेस कहीं न कहीं अंकिता के परिजनों को आगे कर भाजपा के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *