मैचों की फिक्सिंग करने वाले सट्टा किंग सहित 5 अरेस्ट 15 लाख नकदी बरामद
नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सट्टा किंग अरेस्ट।।
मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑफलाइन ऑनलाइन लगवाते थे सट्टा।।
SP सिटी प्रकाश चंद के मार्गदर्शन में सट्टा किंग सहित 5 आरोपी अरेस्ट।।
15 लाख की नकदी एक लैपटॉप 3 रजिस्टर 11 मोबाइल।।
मंगलपडाव स्थित घर में ही बनाया था जुआघर।।
सरगना मनोज गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल,कामिल,विशाल और रोहित गुप्ता अरेस्ट।।
SP सिटी प्रकाश चंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया गया खुलासा।।