नशे की लत ने किए सपने चकनाचूर,इंजीनियर बनने आए छात्र बन गए चोर

0

नशे की लत में पड़ युवक ने घरवालों के सपनों को किया चकनाचूर।।

परिवारवालों इंजीनियर बनने के लिए भेजा था दून बन गया चोर।।

राजपुर थाना क्षेत्र से दो वाहनो की चोरी में पकड़े गए सिविल इंजीनियरिंग के 2 छात्र।।

देहरादून के डीआईटी कॉलेज में कर रहे थे सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई।।

नशे की लत को पूरा करने के चक्कर में बन बैठे वाहन चोर।।

राजपुर पुलिस ने दो छात्रों सहित 3 आरोपियों को किया अरेस्ट।।

चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद।।

आरोपी राजकुमार गुप्ता,अल्तमस और पेशेवर अजय कुमार अरेस्ट।।

अजय कुमार के खिलाफ देहरादून सहित अन्य जिलों में भी चोरी के दर्ज हैं मुकदमे।।

CCTV और सर्विलांस की मदद ले कर दून पुलिस ने किया घटना का खुलासा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *