हर्षिल के बाद अब यमोंत्री हाइवे पर स्याना चट्टी में बनी अस्थाई झील से टेंशन

उत्तरकाशी के लोगों की टेंशन कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं जहां अभी गंगोत्री हाइवे पर बसा धराली आपदा के जख्मों से उभर भी नही पाया है तो अब यमनोत्री के स्याना चट्टी कस्बे में और उसके आसपास के गांवों में खतरा मंडराने लगा है जिसकी वजह स्याना चट्टी में बनी अस्थाई झील है जी हां 500 मीटर लंबी और 300 मीटर चौड़ी अस्थाई झील में पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से कई होटल और मकान झील के पानी की जद में आ गए है वही गांव में बना पुल भी झील के पानी मे पूरी तरह डूब गया है।जिसकी वजह से यमनोत्री मार्ग भी पूरी तरह प्रभावित हो चुका है और आवाजाही ठप पड़ गई है वही एसपी उत्तरकाशी सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एतिहातन पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने गांव को खाली करवा कर तकरीबन 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है वही आपदा प्रबंधन और अन्य एजेंसियां बनी अस्थाई झील से पानी निकासी के काम मे जुटी हुई हैं जानकारी के मुताबिक कुपडा,कुनसाला गांव के पास बहने वाले गदेरे ने यमुना नदी के बहाव को रोक दिया है जिसकी वजह से ही ऊँची पहाड़ियों पर हो रही बरसात और यमुना नदी के तेज बहाव के पानी की निकासी नही हो पा रही है पुलिस और प्रशासन अस्थाई झील को चैनलाइज करने के प्रयास में जुटा हुआ है और लगातार अस्थाई झील की मोनेटरिंग की जा रही है