सीएम धामी ने पूरा किया वायदा,अग्निवीर आरक्षण नियमावली की जारी

देहरादून ब्रेकिंग ….
सेवामुक्त अग्निवीरों के लिए उत्तराखंड सरकार ने खोला रोजगार का एक और द्वार।।
सेना से सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को विभिन्न विभागों के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण।।
पुलिस आरक्षी, अग्निशमन,पीएसी,बंदी रक्षक, उप कारापाल,वन आरक्षी, वन दारोगा, आबकारी सिपाही,प्रवर्तन सिपाही और सचिवालय रक्षक पदों पर तैनाती का आरक्षण।।
देश की सेवा कर लौटे पूर्व अग्निवीरों को बताया देश का गौरव।।
अग्निवीरों को सम्मान और रोजगार देना बताया हमारी जिम्मेदारी।।
हमारी सरकार पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों को हर तरह से सेवायोजन का कर रही प्रयास… सीएम धामी