सीएम धामी की अपील का दिखा असर,कारगिल शहीद के परिवार को सम्मानित करने पहुंचे युवा

0
IMG-20250726-WA0079.jpg

कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को आज विजय दिवस के मौके पर याद कर नमन किया गया शहीदों के सम्मान में शनिवार को तमाम कार्यक्रम हुए तो वही गाँधी पार्क में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन तमाम वीर वीरांगनाओं को सम्मानित किया जिनके घर के सपूतों ने कारगिल के युद्ध मे अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को देश पर न्यूच्छावार कर दिया था 1999 में हुए कारगिल की लड़ाई में अपनी शहादत देने वाले सभी वीर जवानों को विजय दिवस के मौके पर नम आंखों से याद कर श्रद्धांजलि दी गई तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवाहन पर मातृभूमि परिवार से जुड़े तमाम युवाओं ने भी कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए वीरेंद्र कुमार के घर पहुंच शहीद वीरेंद्र कुमार की धर्मपत्नी सुलोचना को शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ दे सम्मानित कर गर्वान्वित महसूस करवाया।जिस दौरान एक बार फिर शहीद वीरेंद्र कुमार की पत्नी सुलोचना की आंखे नम हो गई और पति की शहादत के बाद कैसे और किन कठिनाइयों को पार करते हुए तीनों बच्चों की परवरिश की उसे याद कर आंखों से आँशु झलक आए।वही मातृभूमि परिवार के संस्थापक हितेश ने कहा कि ये समाज की जिम्मेदारी है कि उन तमाम परिवारों का ख्याल रखें उन्हें समाज मे सम्मान दें जिनके परिवार से किसी के बेटे,भाई और पिता ने दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दे दी।इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है की हम उस परिवार के साथ हर कदम पर खड़े मिले और उन्हें कभी अपने शहीद पिता,बेटे और घर के मुख्या की कमी महसूस न होने दें।क्योंकि अगर वीर जवान सीमाओं पर न हो तो हम देश के भीतर सुरक्षित नही होते।उन्होंने देश के हर युवा से अपील की है कि सामाज के हर वर्ग को अपने आसपास रहने वाले शहीद के परिवार के लिए हर कदम पर खड़ा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *