चमोली के थराली में फटा बादल, SDM आवास सहित कई घरों में घुसा मलबा,राहत बचाव कार्य जारी
चमोली…
चमोली के थराली में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही।।
राड़ीबगड़ और चेपडो में बादल फटने से कई वाहन मलबे में दबी,घरों तक घुसा मलबा।।
सगवाड़ा गांव में एक व्यक्ति लापता, बचाव कार्य जारी।।
आपदा प्रभावित इलाके में एक युवती के भी फसने की संभावना।।
बादल फटने से मची तबाही में कई वाहन दबे।।
देर रात ही लोग घरों से निकले बाहर, राहत एवं बचाव कार्य जारी..
राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और SDRF की टीमें।।
डीएम,एसपी भी मौके के लिए रवाना।।
सीएम धामी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में खुद कर रहे मोनेटरिंग।।
