गुमशुदा बालक को चंद घंटों में तलाश कर परिवार और मासूम के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम चेहरे की मुस्कान।।
दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घण्टो में गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद।।
कोतवाली से प्रेमनगर पहुँचा था मानसिक रूप से कमजोर बालक।।
पैदल-पैदल जा रहा था विकासनगर की ओर प्रेमनगर पुलिस ने किया ट्रेस।।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के बाद से अलर्ट मोड़ पर प्रेमनगर पुलिस।।
प्रेमनगर इलाके में सर्क्युलेट की गई बच्चे की तस्वीर चीता मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों ने बालक को किया बरामद।।
बच्चे को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा, दून पुलिस का जताया आभार ।।