ई-रिक्शा चालक हत्याकांड में पुलिस की मजबूत पैरवी का असर,हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा

मोहसिन हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की सजा।।
पुलिस की मजबूत पैरवी के चलते आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा।।
तत्कालीन इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मामलें जुटाए थे अहम साक्ष्य कोर्ट में की मजबूत पैरवी।।
पुलिस की मजबूत पैरवी और एकत्रित किए गए साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने सुनाई सजा।।
आरोपियों में मृतक मोहसिन की पत्नी के साथ मिलकर बनाई थी हत्या की योजना।।
आरोपियों ने साजिश के तहत मृतक के ई-रिक्सा को किया था बुक।।
मौका मिलते ही गुच्छूपानी में मोहसिन को उतार दिया था मौत के घाट।
कैंट कोतवाली के गुच्छूपानी इलाके में 2022 की थी घटना।।