White Collar Criminals के खिलाफ दून SSP के एक्शन का असर

0
IMG-20240926-WA0034.jpg

White collar Criminals के खिलाफ देहरादून SSP के एक्शन का असर।।

दस्तावेजों की जालसाजी कर फर्जी रजिस्ट्री कर 19 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी।।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि बेचने वाले दो मुख्य आरोपियों को किया अरेस्ट।।

ईस्ट होप टाऊन निवासी आर्यन और दीपक नाम के दो आरोपी अरेस्ट।।

धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी जल्द होंगे सलाखों के पीछे।।

जानकारी के मुताबिक असल मालिक द्वारा अपनी भूमि को 2016 में ही बेच दिया था।।

जिसके बारे में वादी को तब पता चला जब प्रभु दयाल रावत अपनी रजिस्ट्री की दाखिल खारिज करने तहसील पहुंचे थे।।

फर्जी मूल मालिक सक्ष्मवीर बनकर की गई थी भूमि की रजिस्ट्री।।

एसएसपी अजय सिंह के मार्गदर्शन से पकड़े जा सके फर्जीवाड़ा करने वाले।।

प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरटीओ झाझरा इलाके से आरोपियों को किया अरेस्ट।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed