SSP के निर्देशों के दिखा असर,चेकिंग के दौरान कार से 125 किलो डायनामाइट बरामद 3 अरेस्ट

SSP के निर्देशों पर शहर भर में सघन चेकिंग का दिखा असर।।
पुलिस की सतर्कता से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद।।
कार सवारों से 125 किलो डायनामाइट हुआ बरामद।।
कार सवार तीन आरोपी रोहित,रिंकू और सुनील अरेस्ट।।
कार में 5 डब्बों में भरकर रखी गई थी डायनामाइट विस्फोटक।।
देहरादून के त्यूणी थाना क्षेत्र का है मामला।।