SSP अजय सिंह की आम जनता से अपील के साथ ही कालनेमि की ऐसे करें पहचान

कैसे बचें आज के “कालनेमि ” से ?….
1. चमत्कार के जाल से बचें — असली गुरु ज्ञान देता है, जादू नहीं करता।
2. पैसे, नाम या सत्ता माँगने वालों से सावधान रहें — संत वो है जो देता है, न कि लेता है।
3. तर्क और विवेक का प्रयोग करें — सिर्फ भीड़ को देखकर अंधभक्ति न करें।
4. जीवन में सुधार हो रहा है या सिर्फ डर बढ़ रहा है? — खुद से यह सवाल ज़रूर पूछें.
आमजन को सुझाव सच पर विश्वास करें:एसएसपी देहरादून
The post SSP अजय सिंह की आम जनता से अपील के साथ ही कालनेमि की ऐसे करें पहचान appeared first on baatmuddeki.