SDRF के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अमित सिन्हा ने दिलाई नवनियुक्त रिक्रूट को शपथ
जॉलीग्रांट में SDRF वाहिनी के रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड।।
मुख्य अतिथि रहे अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक ने दिलाई शपथ।।
नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के बाद आयोजित किया गया दीक्षांत परेड समारोह।।
परेड कमांडर की अगुवाई में मुख्य अतिथि को दी गई सलामी।।
सभी नौकरियों में पुलिस की सेवा बिल्कुल अलग…अमित सिन्हा
अमित सिन्हा अपर महानिदेशक ने कहा कि आरक्षी पुलिस विभाग का है महत्वपूर्ण अंग।।
सेवा भाव,अनुशासन और उत्तरदायित्व के साथ दिलाई शपथ।।
इस मौके पर DIG,RTC पुलिस अधीक्षक,पुलिस मुख्यालय श्वेता चौब सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।।