AI की मदद से दून की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायत
जल्द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा दून का ट्रैफिक कंट्रोल।।
उत्तराखंड पुलिस AI की मदद से दून वासियों को निजात दिलाने की कवायत में जुटी।।
यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक निदेशक अरुण मोहन जोशी कर रहे प्रयास।।
देहरादून कप्तान रहते हुए भी अरुण मोहन जोशी ने किए थे ट्रैफिक सुधार के लिए प्रयास।।
बंगलुरू के अस्त्रम सॉफ्टवेयर की तर्ज पर बनाया जा रहा दून के लिए सॉफ्टवेयर।।
शहर की ट्रैफिक लाइट्स को रीड कर AI सिस्टम कंट्रोल करेगा यातायात व्यवस्था।।
ट्रैफिक पुलिस के मुकाबले AI खुद से ही ऑपरेट कर सकेगा ट्रैफिक।।
शहर के CCTV और ट्रैफिक लाइट्स को ट्रैफिक लोड के अनुसार करेगा मैनेज।।
जुलूस या रैली की वजह से लगने वाले जाम और क्लियर रोड्स के बारे में भी दूनवासियों को रखेगा अपडेट।।
ट्रैफिक निदेशक अरुण मोहन जोशी के मुताबिक इन सभी समस्याओं के निदान को लेकर अलग अलग संस्थानों से की जा रही बातचीत।।