हालचाल जानने पहुँची दून पुलिस को देख अकेले रह रहे बुजुर्गों के खिले चेहरे

अकेले रह रहे बुजुर्गों का कुशलक्षेम जानने पहुंची दून पुलिस।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे परिजनों की बनाई गई थी सूची।।
चार अलग अलग टीमों ने प्रेमनगर, झाझरा,बिधौली इलाके में 32 सीनियर सिटिजंस से की मुलाकात।।
फल,मिठाई और जरूरत के अनुसार दवाएं लेकर घर घर पहुंची प्रेमनगर पुलिस।।
मित्र पुलिस को देख अकेले रह रहे बुजुर्गों के चेहरे खिले चेहरे।।
घर पहुंच हालचाल जानने वाले पुलिस कर्मियों को बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद।।
वही पुलिस सहायता के लिए 112 सहित थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल के नंबर करवाए उपलब्ध।।