हर्षिल धराली में आए सैलाब वाले इलाके में युद्धस्तर पर रेस्क्यू टीमें राहत बचाव में जुटी

उत्तरकाशी धराली में आये सैलाब में SDRF मौके पर पहुँची, अन्य बचाव इकाइयों के साथ युद्धस्तर पर चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन।जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Reporter… अवनीश पाल
एंकर… हर्षिल धराली में अचानक आये सैलाब से सारा धराली बाजार बाढ़ की चपेट में आ गया जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। मौके की गंभीरता को देखते हुए IG SDRF अरुण मोहन जोशी ने SDRF की रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना किया।
SDRF की कुल 10 टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। पोस्ट गंगोत्री व भटवाड़ी की टीम मौके पर पहुँचकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस व बचाव इकाइयों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य मे जूटी हुई है। SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट से 50 जवानों को ब्रीफ कर आवश्यक उपकरणों जैसे विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, कटिंग टूल्स, आर.आर.सॉ, रोटरी हैमर ड्रिल, डायमंड टिप चैन सॉ, पोर्टबल जेनरेटर, मेडिकल ऐडस व सैटेलाइट फ़ोन इत्यादि के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही ढालवाला, चिन्यालीसौड़ व उजेली(उत्तरकाशी) से भी SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
वही सेना के अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम विपरीत परिस्थितियों में भी सेना के द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है जिसमे अभी तक 20 लोगों को रेस्कयू किया जा चुका है