हत्या या हादसा संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी
पटेलनगर कोतवाली के धारावली में युवक का शव मिलने से सनसनी।।
संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला 25 वर्षीय युवक का शव।।
हत्या या हादसा मामलें की जांच में जुटी पटेलनगर पुलिस।।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों से उठ सकेगा पर्दा।।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर SSP, SP सिटी सहित पहुंची स्थानीय पुलिस।।
पुलिस के मुताबिक मृतक रोहित शराब पीने का था आदि।
शव के उपर और नीचे रखे मिले पत्थर, पुलिस का शक भी गहराया।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में संतला माता मंदिर के पास की घटना।।