स्ट्रीट क्राइम को लेकर दून पुलिस सख्त,चोरी की स्कूटी से मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी अरेस्ट
स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस की कार्यवाही।।
सड़क पर चलती महिला से मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम।।
लूट की घटना में भी चोरी की स्कूटी का किया था इस्तेमाल।।
चेकिंग के दौरान दून यूनिवर्सिटी रोड पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने किया अरेस्ट।।
चोरी की स्कूटी पर सवार थे दोनों आरोपी रोशन थापा उर्फ रॉकी और विशाल चौधरी।।
आरोपियों से लूट का मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद।।
बीते रोज भी विधि विवादित किशोरों से लूट का मोबाइल किया था बरामद।।
स्ट्रीट क्राइम पर सख्त कार्यवाही के SSP अजय सिंह के निर्देश।।