सोशल मीडिया पर बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म ढहने वाले वायरल वीडियो की हकीकत आई सामने

सोशल मीडिया पर ऋषिकेश क्षेत्र में बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म के ढहने से 03 व्यक्तियों के खाई में गिरने के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान
पुलिस जांच में वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने निकला पूर्ण: भ्रामक
जांच में the Cliff नाम के रिसोर्ट तथा उक्त बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म के नेपाल में होने की मिली जानकारी
पुलिस तथा अन्य एजेंसियों द्वारा की गई जांच में उक्त वीडियो भ्रामक तथा AI generated होना आया प्रकाश में
सोशल मीडिया पर दून पुलिस लगातार बनाये हुए है सतर्क नजर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तथ्यहीन तथा भ्रामक खबरे प्रसारित करने वालों को पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा चिन्हित
भ्रामक खबरे प्रचारित/ प्रसारित करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त वैधानिक कार्रवाई
दून पुलिस की आमजन से अपील- बिना किसी खबर की सत्यता जाने अथवा किसी आधिकारिक पुष्टि के बिना कोई खबर न करे प्रचारित/ प्रसारित, हो सकती है वैधानिक कार्यवाही
देहरादून पुलिस की आमजन से अपील है कि ऐसी किसी भी भ्रामक पोस्ट को बिना उसकी सत्यता जाने, बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के आगे प्रसारित न करें, ऐसा करने पर आपके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई हो सकती है।