सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला ईनामी अरेस्ट
सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी अरेस्ट।।
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से फरार आरोपी पर रखा गया था दस हजार का ईनाम।।
युवाओं को सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर कर चुका करोडों की धोखाधड़ी।।
आरोपी पंकज सामंत के खिलाफ पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में दर्ज है मुकदमे।।
उत्तराखंड STF ने देहरादून के धोरण खास इलाके से शातिर आरोपी को किया अरेस्ट।।
मैन्युअल पुलिसिंग की करते हुए मुखबिर तंत्र से पकड़ा गया फरार ईनामी।।
फरारी के बाद से ही मोबाइल बंद कर फिर सक्रिय हो गया था शातिर।।
राजपुर थाना क्षेत्र के धोरण खास में रहते हुए फिर युवाओं को निशाना बनाने की फिराक में था आरोपी।।
एसएसपी STF आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।