सीएम पोर्टल पर आई शिकायत के निस्तारण के लिए रिश्वत लेने पर SSP सख्त करवाई जाँच

0

सीएम पोर्टल पर आई शिकायत के निस्तारण की एवज में पैसों की मांग।।

1905 पोर्टल में नियुक्त कर्मचारी द्वारा अपने दोस्त के माध्यम से मांगी गई रिश्वत।।

मामलें की जानकारी मिलते ही देहरादून SSP ने लिया संज्ञान।।

दून SOG से मामलें की करवाई गोपनीय जाँच में आरोप सही।।

व्हाट्सएप स्कैनर कॉड के जरिये मंगवाए गए थे ढाई हजार रुपए।।

शुभम आंनद के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायत को अन्य व्यक्ति तक पहुंचाई।।

सहारनपुर निवासी मनोज ठकराल के द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में की गई थी शिकायत।।

SSP अजय सिंह के निर्देशों पर आरोपी कर्मी और सहयोगी को किया अरेस्ट।।

दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी आउर भृष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज।।

शुभम आनंद निजी कंपनी के माध्यम से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पर था तैनात।।

जबकि सहयोगी शैलेन्द्र गुसाईं के माध्यम से शिकायत कर्ता से किया था संपर्क।।

सीएम पोर्टल 1905 पर आने वाली अन्य शिकायतों को लेकर भी की जा रही पूछताछ।।

वही SSP अजय सिंह ने 1905 पोर्टल पर आने वाली शिकायत का निस्तारण और कर्मचारियों पर नजर रखने के दिए निर्देश।।

पूर्व में भी SSP द्वारा मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों से करवाया गया था अवगत।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *