सीएम धामी पहुंचे आपातकालीन परिचालन केंद्र,सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश

0

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राज्यभर के हालातों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार चार जिले रेड जोन में हैं और पाँच जिले ऑरेंज जोन में रखे गए हैं। सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।सीएम धामी ने कहा कि जहां-जहां सड़कें बंद हुई हैं, उन्हें तुरंत खुलवाया जा रहा है। नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। ग्रामसभा से लेकर ब्लॉक स्तर तक निगरानी समितियों के गठन का आदेश दे दिया गया है।पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस बार किसी भी अनहोनी से पहले ही सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बार रातभर की बारिश में घरों में आठ से दस फीट तक पानी भर जाता है, इसलिए स्थानीय प्रशासन और जनता को मिलकर तत्परता दिखानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *