सड़कों पर हुडदंग मचाते बिधौली यूनिवर्सिटी के तीन छात्र अरेस्ट, यूनिवर्सिटी को भी कार्यवाही के लिए भेजा पत्र

देर रात कार में सवार तीन युवकों को हुड़दंग करना पड़ा भारी।।
हुड़दंगी तीन छात्रों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट।।
बिधौली स्थित यूनिवर्सिटी कछात्र हैं तीनों आरोपी, 2 हरियाणा और 1 पटना का है रहने वाले।
परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने तीनों छात्रों की करवाई काउंसलिंग।।
नामी यूनिवर्सिटी को तीनों छात्रों के खिलाफ कार्यवाही के लिए भेजा पत्र।।
पी जी मालिक पर भी सत्यापन न करवाने पर लगाया दस हजार का जुर्माना।।