शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर शहर भर की दुकानों पर छापेमारी।।
डीएम सविन बंसल के आदेशों पर ताबड़तोड़ छापेमारी।।
खुद डीएम सविन बंसल भी उतरे मैदान में की छापेमारी।।
डीएम को मिली शिकायत छापेमारी के दौरान पाई गई सही।।
ओवर रेटिंग करने वाले सभी शराब दुकान संचालकों पर चलानी कार्यवाही।।
एक नही दो नही तीन भी नही शहर के तकरीबन सभी दुकानों पर मिली ओवर रेटिंग।।
डीएम ने खुद जाकर शिकायत की जानी हकीकत।।
हर बोतल पर 10 से 20 रुपए की मिली ओवर रेटिंग।।
ओवर रेटिंग के अलावा भी शराब की दुकानों पर मिली कई अनियमितताएं।।
डीएम की छापेमारी ने खोली आबकारी विभागा की कारगुजारी।।
आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल।।