विधौली इलाके में देर रात पुलिस ने हॉस्टल और पीजी में की आकस्मिक चैकिंग

विधौली क्षेत्र में बॉयज हॉस्टलों में देर रात पुलिस ने की आकस्मिक चैकिंग।।
हॉस्टल पीजी में रहने वाले 200 छात्रों को पुलिस ने ब्रीफ कर दी हिदायत।।
पढ़ाई की आड़ में हुड़दंग गुंडागर्दी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही।।
6 हॉस्टल पीजी संचालको के द्वारा छात्रों का सत्यापन न कराए जाने पर लगाया जुर्माना।।
हॉस्टल पीजी में सुरक्षा गार्ड और आने जाने का रजिस्टर मेन्टेन करने के निर्देश।।
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई सख्ती।।
देर रात तक विधौली, नंदा की चौकी के आसपास बढ़ाई गस्त।।
बेवजह सड़कों पर घूमने वाले छात्रों से भी की जा रही पूछताछ।।