लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ का असर धरे गए नशा तस्कर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दून पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का परिणाम,03 नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे।।
आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों के पास से 384 नशीले कैप्सूल,390 नशीले टैबलेट तथा 95000/- रुपए नगद हुए बरामद।।
सहारनपुर से नशीले कैप्सूल और टैबलेट लाकर शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में थे तस्कर।।
तस्करी में इस्तेमाल की जा रही डिजायर कार को पुलिस ने किया सीज।।
SSP अजय सिंह के निर्देशों पर ही मादक पदार्थो/अवैध शराब/ अवैध धन की रोकथाम पर पैनी नजर।।
अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अंतरराज्यीय/ अंतर्जनपदीय बैरियरों पर सघन चेकिंग के दिए हैं निर्देश।।
नशा तस्करी में लिप्त अकरम,आमिर और शौकीन नाम के तीन आरोपी अरेस्ट।।