लक्कड़ घाट के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 3 व्यक्तियों को SDRF ने किया रेस्क्यू
लक्कड़ घाट के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 3 व्यक्तियों को SDRF ने किया रेस्क्यू।।
बरसात के चलते अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फस गए थे 3 लोग।।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए पहुँची SDRF की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद किया रेस्क्यू।।
जानकारी के मुताबिक बकरियों को चराने गए थे तीनो व्यक्ति।।
रात के अंधेरे में नदी के तेज बहाव के बीच SDRF के जवानों की जांबाजी।।
टापू पर फंसे तीन व्यक्तियों और 55 बकरियों को निकाला सुरक्षित।।
राधेश्याम, नरेश पाल और नाथी राम को SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू।।
ऋषिकेश के श्यामपुर लक्कड़ घाट की है घटना।।